फरीदाबाद, 15 सितंम्बर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने लघु सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान उपायुक्त ने ज्यादा भीड़ वाले कार्यालयों में टोकन सिस्टम के आधार पर इंट्री करने के लिए भी कहा। उपायुक्त जितेंद्र यादव मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अचानक से लघु सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले डीआईपीआरओ कार्यालय, एलओ पंचायत, आधार कार्यालय के सहित विभिन्न कार्यालयों में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने सरल केंद्र व आधार कार्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सभी काउंटरों पर टोकन सिस्टम के अनुसार लोगों को बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करने के लिए भी कहा।