कल रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर उन दो परिवारों में मातम छा गया जब उन्हें पता चला की उनके चिराग अब इस दुनिया में नहीं रहे यह घटना है सूरजकुंड स्थित डेथ वैली कही जाने वाले झील की है जहां पर दो युवक नहाने गए थे और पानी में डूब कर उनकी मौत हो गई। सूचना के अनुसार सूरजकुंड रोड पर पहाड़ी में बनी खानों में भरे पानी ने झील का रूप ले लिया है, जहां दो युवक नहाने गए थे मिली सूचना के आधार पर उनके नाम कुलदीप और पंकज बताए जा रहे हैं जिनकी उम्र 23 से 24 साल की थी। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे शिव दुर्गा विहार लकडपुर के रहने वाले थे दोनों अपने दोस्तों के साथ पहाड़ी में बने जोहड़ में नहाने गए थे जहां पानी में डूब कर उनकी मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन दोनों युवकों के शव बरामद किये जिसके पश्चात कुलदीप और पंकज के रूप में उनकी शिनाख्त की गई और उनके परिवार को इसके बारे में सूचना दी गई पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
इन झीलों में स्नान बेहद खतरनाक है और प्रशासन की चेतावनी के बावजूद युवक अकसर यहां आते हैं और अपनी जान गंवा देते हैं।