फरीदाबाद, 15 सितंबर। जिला स्तर पर राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज बीके अस्पताल, फरीदाबाद आयुष विभाग द्वारा आयुष अधिकारी डॉ. मंजू के मार्गदर्शन में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान करने वाली महिलाओं व कुपोषित बच्चों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से विशेष कैंप एवं संगोष्ठी आयोजित की गयी। यह कैंप आयुष विंग बीके अस्पताल स्वयं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना में 14 सितंबर से प्रारंभ किया गया। इसमें आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाइयां जैसे लोह्सव, अब्लारी, सतवारी चूर्ण का वितरण आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक विशेषज्ञों द्वारा गया किया। इसमें ओषधि पोधों का भी वितरण किया गया। जिला आयुष अधिकारी के द्वारा ओषधिय पोधों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसी प्रकार पोषण माह कैंप एवं संगोष्ठी का आयोजन विभिन्न केन्द्रों एवं सरकारी स्कूलों में किया जायेगा। इस कैंप में गीतिका सभरवाल, जिला संयोजक, पोषण अभियान, डॉ सोमा बहल, डॉ. मोहित, डॉ. विजय, डॉ. अभिषेक, डॉ. ममता उपस्थित थे।