फरीदाबाद : 10 अक्तूबर , 2021 : सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से सन्त निरंकारी मिशन की ब्रांच फरीदाबाद में सेक्टर 16A स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में आज रविवार दिनांक 10 अक्तूबर 2021 को एक रक्तदान शिविर का आयोजन, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया | इस शिविर में 101 निरंकारी श्रदालु भक्तों ने रक्तदान किया |
यह शिविर प्रात : 9 बजे आरम्भ होकर दोपहर 2 बजे तक चला जिसमे रक्त इकत्रित करने के लिए फरीदाबाद से बी.के अस्पताल तथा दिल्ली से रेड क्रॉस के डाक्टरों की टीम उपस्थित रही | प्रशासन द्वारा जारी किये गए कोविड -19 के सभी निर्देशों का निर्वाह करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया |
सन्त निरंकारी मिशन में रक्तदान शिविर की यह श्रृंखला वर्ष 1986 से निरंतर जारी है | सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरन्तर ही बाबा हरदेव सिंह जी के सन्देश ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए’ को मानवमात्र के लिए चरितार्थ कर रहे है | कोरोना महामारी की विकट परिस्थति में जहाँ रक्त की आवश्यकता निरंतर बढ रही है वहीँ मिशन द्वारा इसकी कमी को पूरा करने के लिए निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है |
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में पार्षद श्री सुभाष आहूजा जी, मेयर श्रीमती सुमन बाला जी, तथा रेडक्रॉस से श्री उर्मिल खंडेलवाल जी उपस्थित रहे और रक्तदाताओ का उत्साह बढाया |