बल्लभगढ़: 11वीं कक्षा की छात्रा को मोबाइल फोन पर अपहरण करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने छात्रा के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुंदन कॉलोनी की छात्रा राजकीय कन्या आदर्श माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है। उसका कहना है कि 10 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे पर उसके मोबाइल नंबर पर किसी व्यक्ति का फोन आया। उस व्यक्ति ने उससे जानकारी मांगी कि उसका प्रधानाचार्य कहां रहता है, किस समय आता है। उसने जानकारी देने से इंकार कर दिया तो उसने फोन काट दिया।
फिर शाम को करीब 6.30 बजे उसी नंबर से फिर फोन आया। वह उससे स्कूल जाने-आने का समय पूछने लगा। जानकारी देने से मना करने धमकी देने लगा कि वह उसका अपहरण करके जान से मार देगा। उसने उसके बाद परिजनेां को यह जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।