डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन के दिशानिर्देश तथा एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक एसएचओ दर्पण कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एलईडी या बीकन लाइट लगाने वाले वाहन चालकों के चालान काटकर उन्हें आर्थिक रूप से दंडित किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए आए दिन नए-नए प्रयास कर रही है। सड़क सुरक्षा के संबंध में ट्रैफिक पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है और इसी कर्म में कदम आगे बढ़ाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर एलईडी या बीकन लाइट लगाने वाले वाहन चालकों का चालान किया है।
कुछ लोग शौकिया तौर पर इस प्रकार की लाइट अपने वाहनों पर लगाते हैं परंतु वाहनों पर इस प्रकार की लाइट लगाने से सामने वाले वाहन चालकों पर तेज रोशनी पड़ती है जिसकी वजह से उन्हें सामने से आ रहे वाहनों का अंदाजा नहीं रहता जिसकी वजह से वाहन डिवाइडर या दूसरे वाहनों में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जिसकी वजह से वाहन चालकों को शारीरिक व आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा कल विशेष अभियान चलाकर इस प्रकार की तेज लाइट लगाने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। यातायात पुलिस ने एक दिन में इस प्रकार के 155 वाहन चालकों के चालान काटकर ₹77500 का जुर्माना किया।
इसके साथ ही वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि इस प्रकार की एलईडी या तेज रोशनी वाली लाइट अपने वाहनों पर न लगाएं जिससे किसी अन्य वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़े या उनकी वजह से किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना घटित हो।