फरीदाबाद: 18 वर्षीय लडकी ने लगाई नहर में छलांग, पुलिस ने बचाई जान

फरीदाबाद- थाना सेक्टर-8 प्रबंधक इंस्पेक्टर-नवीन कुमार ने अपनी टीम पुलिस चौकी सेक्टर-8 के साथ नहर में कूदी हुई लडकी को निकाल ने का सराहनीय किया है। लडकी मूल रुप से बिहार कि रहने वाली है अभी लडकी अपने परिजनों के साथ सीही गांव सेक्टर-8 में रह रही है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 8.00 बजे पुलिस चौकी सेक्टर-8 में लडकी के नहर में कूदने की सूचना मिली जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज, मुख्य सिपाही सतीश कुमार, मुख्य सिपाही ज्योतिप्रसाद और सिपाही राकेश मौके पर पहूंचे जहां पुलिस टीम ने देखा की लडकी नहर में कूदी है।

Advertisement

लडकी को निकालने के लिए मुख्य सिपाही ज्योतिप्रसाद साथी पुलिसकर्मियों की सहायता से नहर में उतर कर लडकी को निकाला। लडकी को तुरन्त प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी हस्पताल बल्लबगढ़ ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद लडकी से उसके परिजनों से सम्पर्क किया गया। लडकी ने बतया कि उसका झगडा उसके दोस्त से हो गया है।

जिसके बारे लडकी के घर वालों को नही पता था। लडकी को परिजनों के हवाले सकुशल किया गया लडकी के परिजनों ने पुलिस टीम का तहेदिल से धन्यवाद किया।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *