फरीदाबाद। जिले में ओमीक्रोन का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 20 नए मरीज आये हैं। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। सीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ओमीक्रोन के सभी को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है। अगर जरुरत पड़ी तो इनकी स्थिति के अनुसार अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। अधिकारी इन संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अशिकारी का कहना है कि सभी नए संक्रमित विदेश से लौटने वाले लोगों के परिवार के सदस्य हैं। छह ओमिक्रोन के मामले सैनिक कालोनी से, चार सेक्टर-28 से, पांच सेक्टर-16ए से आए हैं। इसके अलावा सेक्टर-9 व दयालनगर से एक-एक ओमीक्रोन के मामले आए हैं। जिले में ओमीक्रोन के छह मरीज ठीक भी हुए हैं। कोविड नोडल अधिकारी डा. रामभगत ने बताया कि नए संक्रमितों से स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क कर रहे हैं। संक्रमितों एवं अन्य लोगो को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना के नियमों का पालन करते रहें।