ऑटो चालक का अपहरण कर लाठी-डंडों से हाथ-पैर तोड़ने के मामले में 6 गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देशो पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 85 प्रभारी सुमेर सिंह की टीम ने अपहरण कर युवक के साथ की गई मारपीट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम तुगलक उर्फ शेरखान, मूबीन उर्फ सेंटी, चांद उर्फ भूपल्ली, राहुल उर्फ शूटर, आदिल और शाहरुख का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। इस मामले में अभी 2 आरोपियों सादिक और शाहिद की गिरफ्तारी बकाया है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

दिनांक 17 जनवरी को आरोपियों ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक ऑटो चालक का अपहरण करके उसके साथ मारपीट की थी जिसमें पीड़ित के हाथ और पैर में फ्रैक्चर आया था। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह सेक्टर 56 स्थित आशियाना फ्लैट में रहता है और ऑटो चलाता है।

Advertisement

17 जनवरी शाम को जब वह अपने ऑटो में बैठा हुआ था तो आरोपी तुगलक और मोबिन उसको कोल्ड्रिंक पिलाने के बहाने से मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए और रास्ते में उसकी कमर पर कट्टा लगाकर उसे जबरदस्ती आशियाना फ्लैट के पास खाली पड़े ग्राउंड में ले गए जहां आरोपी सादिक,शाहिद, आदिल,चांद, राहुल तथा शाहरुख लाठी-डंडों के साथ पहले से ही मौजूद थे।

वहां पर ले जाकर आरोपियों ने दानिश के साथ लोहे की रोड और लाठी-डंडों से मारपीट की जिसमें दानिश को गंभीर चोटें आई और उसका उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर आ गया। इसके पश्चात आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित दानिश की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट तथा अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई। इस मामले में क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को आशियाना फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल, लोहे की रॉड तथा लाठी-डंडे बरामद किए गए हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब का नशा करते हैं और इसी नशे में उनकी दानिश के साथ कहासुनी हो गई थी जो धीरे धीरे झगड़े में तब्दील हो गई।

पूछताछ पूरी होने के पश्चात सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी तुगलक को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा बाकी पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान बाकी बचे दो आरोपियों के बारे में पूछताछ करके वारदात में प्रयोग देसी कट्टे की बरामदगी की जाएगी।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *