फरीदाबाद: डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश व एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फ़रीदाबाद पुलिस ने कल शाम 5 से 9 के बीच विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटे हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात को सुचारू रूप से चलाने व सड़क सुरक्षा के मद्देनजर कल डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए फ़रीदाबाद पुलिस ने द्वारा शाम 5:00 से 9:00 के बीच एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा 8 पुलिस नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 142 वाहनों को चेक किया गया। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले 89 वाहन चालकों के चालान काटकर 87 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि यातायात पुलिस आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रही है
और साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करके उनके चालान काटकर उन्हें आर्थिक रूप से दंडित भी किया जा रहा है। इसलिए आमजन से अनुरोध है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा करें ताकि वह अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित रख सकें।