फरीदाबाद, 22 अक्तूबर : कोरोना वायरस से बचाव में भारत द्वारा 100 करोड़ टीकाकरण पार करने के ऐतिहासिक अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा फरीदाबाद मंडल के वार्ड 30 के अंतर्गत आने वाली भीम बस्ती, वाल्मीकि बस्ती एवं सैक्टर-19 की सभी डिस्पेंसरियों में कार्य करने वाले डॉक्टर्स सविता भूटानी, जाकिर एवं हेल्थ फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया एवं भेंट स्वरूप पौधा देकर सम्मानित किया गया। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश का यह मेगा टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण को समर्पित है। इनकी कड़ी मेहनत, जज्बे एवं देश सेवा में किए गए कार्यों को हम सैल्यूट करते हैं।
आज इनके अथक प्रयास एवं अदम्य साहस के बल पर हम 100 करोड़ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त कर सके हैं। 100 करोड़ पार टीकाकरण देश के लिए गौरवशाली उपलब्धि और इन गौरवमयी क्षणों में स्वास्थ्य कर्मियों एवं डॉक्टर्स की टीम के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के चलते आज पूरे विश्व को दिखा दिया कि भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्ति है और भारत का भविष्य कुशल और सशक्त नेतृत्व के हाथों में हैं।
हमारे देश के वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों से भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ पार हुआ है और आज हम दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण में अभूतपूर्व योगदान देने वाले देश के कुशल नेतृत्व, वैज्ञानिकों व स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण को प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हैं। पंकज सिंगला ने कहा कि सभी देशवासियों और राष्ट्र के लिए यह गौरवशाली उपलब्धि है। कोरोना टीका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है जो हमें महामारी के कुछ ही महीनों में कोरोना रोधी टीका के रूप में मिला, वरना किसी भी बीमारी का टीका मिलने में देशवासियों को 10-20 साल लग जाते थे।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश तेज़ी से आगे बढ़ा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू से ही एक योद्धा की तरह लड़ाई लड़ी और कोरोना के खिलाफ जंग में देशवासियों को बचाने का दृढ संकल्प लिया। युवा जिला अध्यक्ष ने वैज्ञानिकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों और देशवासियों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने टीकाकरण अभियान में पूरी निष्ठा और सेवा भाव से अपना सहयोग किया और 100 करोड़ का लक्ष्य हांसिल करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा सचिन ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष पुनीत गौतम, सचिव हेमा ठाकुर, मीडिया प्रभारी अभिषेक लुहेरा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मनोज कुमार, अभिषेक खनेजा एवं मंडल महामंत्री भाजयुमो दीपांकर आहूजा आदि उपस्थित रहे।