राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ 1068 ब्लॉक हसनपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक प्रेरणादायक संबोधन सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि व कार्यक्रम के केंद्रबिंदु राष्ट्रीय सेवा योजना के जानकार और राष्ट्रपति व राज्यपाल से पुरस्कृत विजेता, राज्य युवा पुरस्कृत विजेता और भूटान व चीन में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले यूथ आइकॉन श्री हरीश जी ने सराहनीय उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व जी ने की। विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी नंदकिशोर प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सह कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता हेमलता, प्रवक्ता संजय यादव, प्रवक्ता जय सिंह, प्रवक्ता रामअवतार राघव, प्रवक्ता कर्मवीर, पीसीए अध्यापिका प्रीति बाला, सरपंच छंगालाल डॉक्टर बैजनाथ, पत्रकार भोला आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में हरीश जी ने कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया और इस इकाई के अंतर्गत कार्यकर्ता के तौर पर समाज व देश की सेवा किस प्रकार से की जाए इसके बारे में भी विद्यार्थियों को प्रेरित कर अपने प्रेरणादायक संबोधन को विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ साझा किया। कार्यक्रम अधिकारी हेमलता जी ने विद्यार्थियो, अध्यापकों और विद्यालय परिवार की तरफ से हरीश जी का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।