Advocate फरीदाबाद के वकीलों ने एकता दिखाते हुए किया विरोध प्रदर्शन फरीदाबाद जिला बार एसोसियेशन ने आज पलवल बार एसोसियेशन के समर्थन में एक दिन की हड़ताल की। इस दौरान वकीलों ने न केवल कोर्ट का बहिष्कार किया बल्कि नारेबाजी भी की। बार एसोसियेशन के प्रधान जोगेंद्र सिंह नरवत और जनरल सेक्रेटरी पवन पाराशर ने सभी कोर्ट रूम में जाकर हड़ताल की सूचना दी।
Advocate क्या है मामला?
यह पूरा विवाद अधिवक्ता शिव नारायण तेवतिया से जुड़ा है, जो पलवल बार एसोसियेशन के सदस्य हैं। कुछ दिन पहले उनके भतीजे एडवोकेट कुलबीर तेवतिया का पातली खुर्द (पलवल) के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलीं।
हालांकि, पुलिस ने अधिवक्ता कुलबीर तेवतिया और उनके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) का मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन, जब अधिवक्ता पक्ष ने दूसरे गुट के खिलाफ शिकायत दी, तो पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की।

वकीलों का आक्रोश और पुलिस पर पक्षपात का आरोप
इसके विरोध में फरीदाबाद जिला बार एसोसियेशन ने पलवल बार के समर्थन में हड़ताल का निर्णय लिया। सुबह से ही वकील कोर्ट में कामकाज छोड़कर लोबी में एकत्रित हो गए और न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।
वरिष्ठ अधिवक्ता शिव दत्त वशिष्ठ ने कहा
“शिव नारायण तेवतिया एडवोकेट को धमकी भरे फोन भी आए, लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इससे साफ पता चलता है कि पुलिस पक्षपात कर रही है। दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।”
वकीलों ने एकजुटता दिखाई
इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित सैकड़ों वकील शामिल हुए। इनमें ओ.पी शर्मा, जे.पी अधाना, आर.पी नाहार, राजेश बैसला, अनिता सहरावत, सतवीर शर्मा, तरुण, भारत दयाज, संजीव कुमार अत्तरी, रविंद्र सिंह, दलवीर अत्तरी, सिद्धू, सी.के पचौरी, प्रेम भारद्वाज, महेंद्र गर्ग, सुखबीर चंदीला, भारत भूषण चंदीला, मनोज कुमार, ओ.पी यादव, चतर सिंह, रिंकेश अरोड़ा, कुलदीप जोशी, विजय यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
क्या होगी अगली कार्रवाई?
फरीदाबाद बार एसोसियेशन ने साफ कर दिया है कि यदि पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की, तो वकीलों का आंदोलन और तेज किया जाएगा। इसके अलावा, वे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर न्याय की मांग करेंगे।