अम्बेडकर जयंती पर भगवा रैली और दलित संगठन आमने सामने, भिडंत होते होते बची

फरीदाबाद में निकाली गई भगवा रैली का अंबेडकर जयंती मना रहे दलित संगठन से हुआ आमना सामना,दोनों तरफ से लगे जय श्री राम और जय भीम के नारे।

हरियाणा के जिले फरीदाबाद के हार्डवेयर चौक पर आज भगवा रैली निकाल रहे हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ दलित संगठन के कार्यकर्ता आपस भिड़ते हुए नजर आए। गौरतलब है कि आज दशहरा ग्राउंड से नूह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी की अगुवाई में एक भगवा रैली का आयोजन किया गया था। यह रैली दशहरा ग्राउंड से शुरू होकर हार्डवेयर चौक होते हुए प्याली चौक की ओर जा रही थी। जैसे ही रैली हार्डवेयर चौक पर पहुंची जहां पर पहले से ही अंबेडकर जयंती मना रहे दलित संगठन के कुछ कार्यकर्ता बाहर आ गए और उन्होंने भी जय भीम के नारे लगाने शुरू कर दिए माहौल गर्म होता देख पुलिस को बीच में आना पड़ा और दोनों संगठनों को अलग अलग किया गया। बताने की भगवा रैली के दौरान फरीदाबाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर माहौल गर्म होते देखा रैली के साथ-साथ चल रहे पुलिस कार्यो ने सूझबूझ का परिचय दिया और दोनों संगठनों को अलग-अलग करते हुए भगवा रैली को शांति प्रिय ढंग से हार्डवेयर चौक से निकाल दिया यदि पुलिस दोनों सगठनों के बीच में ना आती तो शायद आपस में टकराव बढ़ सकता था ।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *