फरीदाबाद । उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत दिल्ली में लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू अथवा हरियाणा क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू के दौरान किसी भी इमरजेंसी में यात्रा करने के लिए कर्फ्यू पास हेतु सरल पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 की प्रथम व दूसरी लहर के दौरान भी कर्फ्यू पास सरल पोर्टल से जारी किए गए थे। इस दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोविड-19 के नियमों का गंभीरता से पालन करें। जब तक अति आवश्यक ना हो घर से ना निकले और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। इसके अलावा सभी लोग मांस का प्रयोग अवश्य करें और बार-बार सैनिटाइजर अथवा साबुन से हाथ अवश्य धोते रहें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अपनों में अपनी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का कठोरता से पालन करें।