पुरानी रंजिश में घर पर किया पथराव



फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर ईंट-पत्थरों से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बसेलवा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद की रहने वाली रेखा ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले राजू एवं उसके दो बेटों दीपक व गोलू ने पुरानी रंजिश के चलते उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश की एवं दरवाजों में लात मारकर खोलने का प्रयास किया। जब उनसे दरवाजा नहीं खोला गया तो अपनी छत पर चढक़र उन्होंने ईंट-पत्थर बरसाए। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि आज बाहर निकलो, हम तुम्हें अच्छे से सबक सिखा देंगे। इन्होंने भविष्य में परिणाम भुगतने और जमीन में गाढ देने की धमकी भी दी। पुलिस ने रेखा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *