बल्लभगढ़। छायंसा थाना क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में पंचायती जमीन पर किसी ने अपने नवजात शिशु को गड्ढे में फेंक दिया। कुत्ते ने नवजात के धड़ को खा लिया। शिशु की मौत हो चुकी है। पुलिस ने गांव के एक दुकानदार के बयान पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बी.के अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।
गांव शाहजहांपुर निवासी संजय ने बताया कि वह गांव में ही किताबों की दुकान करता है। शुक्रवार को वह अपनी दुकान पर था। तभी उसकी नजर एक शिशु पर पड़ी, जिसको कुत्ते ले जा रहे थे। उसने शिशु को कुत्ते से छुड़ाया। बच्चे के धड़ को कुत्ते खा चुके थे। जांच अधिकारी सबइंस्पेक्टर खेम चंद ने बताया कि शिशु को किसी ने पंचायती जमीन के गड्ढे में फेंका हुआ था। उसके आधे शरीर को कुत्ते खा चुके थे। बहरहाल, जांच शुरू कर दी गई है।