बल्लभगढ़। क्राइम ब्रांच-सेक्टर-17 की एक टीम सदर थाना क्षेत्र से वाहन जांच के दौरान एक युवक को रविवार को गांजा सहित काबू किया। आरोपी युवक बाइक पर थैले में गांजा रखकर उसे बेचने के उद्देश्य से लेकर जा रहा था। पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच के एएसआई सुंदर सिंह ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ गांव लहडोली में वाहन जांच कर रहे थे। तभी मुखिबर की सूचना पर उन्होंने इस दौरान एक बाइक चालक को रोक लिया और उसकी शक के आधार पर जांच शुरू कर दी। लेकिन उससे पहले उन्होंने नायब तहसीलदार दयालपुर दिनेश कुमार को सूचित किया, जो कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गए।
जिनके सामने बाइक चालक से पूछताछ की गई, तब उसने अपना नाम विपिन उर्फ बल्लू निवासी पलवल बताया।उसने यह भी बताया कि वह गांजा बेचने का करता है। इस दौरान उसकी बाइक पर लटके थैले की जांच की गई तो उसमें गांजा के पैकेट मिले। तभी वजन कराया गया तो वह एक किलो 940 ग्राम गांजा था। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।