बल्लभगढ़: फरसे से की गई हत्या मामले में आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार, CCTV में कैद वारदात

बल्लभगढ़। पाखल गांव में ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद में फरसे से युवक की गई हत्या के मामले में धौज थाना पुलिस ने एक आरोपी सोनू उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार है। धौज थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी को गुरुवार दोपहर बाद अदालत में पेश किया जाएगा। जहां उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

पुलिस के अनुसार पाखल गांव निवासी प्रमोद, प्रदीप व राकेश तीन भाई हैं। 37 वर्षीय राकेश के एक बेटा-एक बेटी हैं। राकेश अभी बैंक में नौकरी के लिए साक्षात्कार देकर आया था। प्रमोद ने कि मंगलवार को उनका भाई राकेश बच्चों को स्कूल से लाने के लिए बाइक पर घर से निकला। वह गांव के चौराहे के पास एक दुकान पर परचून का सामान लेने रुक गया।

Advertisement

आरोप है कि इस दौरान उनके चाचा अर्जुन सिंह के बेटे ललित, नितेश और दूसरे चाचा देवेंद्र सिंह के बेटे सोनू और भविदर ने राकेश पर फरसे से हमला कर दिया। सिर में गहरी चोट की वजह से भाई की मौके पर ही मौत हो गई। प्रमोद के अनुसार यह हमला चाचा अर्जुन सिंह के कहने पर किया गया था। पुलिस ने अर्जुन सिंह सहित ललित, नितेश, सोनू और भविदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। धौज थाना प्रभारी ने बताया कि आरोनी सोनू उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार दोपहर बाद उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल

इस हत्याकांड को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है। जिसमें बाइक सवार युवक पर पीछे से आया एक युवक हथियार से हमला करता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस उसकी भी जांच में जुटी है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *