बल्लभगढ़: अवैध पार्किंग में सड़क किनारे खड़े वाहनों के कटे चालान

बल्लभगढ़ । यातायात पुलिस ने बल्लभगढ़ में अवैध पार्किंग में खड़ी 15 गाड़ियों के चालान काटे और करीब 130 गाड़ी चालकों को हिदायत देकर दोबारा इस प्रकार गाड़ी न खड़ी करने की हिदायत दी गई। यह गाड़ियां मार्केट व हाइवे पर खड़ी थी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह जानकारी देते हुए बताया कि वाहनो की अवैध पार्किंग के चलते शहर में ट्रैफिक जाम की बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाती है। आमजन मार्केट में सामान खरीदने के लिए जाते हैं तो वह किसी भी जगह अपनी गाड़ी को खड़ा करके काफी समय तक वहां से गायब रहते हैं।

Advertisement

इसके पश्चात वहां से गुजरने वाली अन्य गाड़ियों के लिए रास्ता संकरा हो जाता है। जिसकी वजह से ट्रैफिक रेंग रेंगकर चलने लगता है जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ट्रैफिक की इस समस्या को देखते हुए शुक्रवार को बल्लभगढ़ में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात निरीक्षक जगजीत एवं स्थानीय पुलिस द्वारा वहां पर अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गए, वहीं पर नागरिकों को अवैध पार्किंग व सड़क पर गाड़ी खड़ी ना करने के बारे में जागरूक किया गया।

पुलिसकर्मियों ने नागरिकों को हिदायत देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और यदि कोई गलत स्थान पर गाड़ी खड़ी करके ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न करेगा उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उसका चालान काटकर उसको आर्थिक रूप से दंडित किया जाएगा।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *