बल्लभगढ़। साइबर ठगों ने अलग-अलग जगह के दो युवकों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खाते से 69 हजार 400 रुपये निकाल लिए। एक युवक को नौकरी दिलाने का झांसा दिया तो दूसरे को पैसे भेजने का लालच दिया। अलग-अलग थाना पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए है। दोनों मुकदमें सोमवार को दर्ज किए गए हैं।
गर्ग कॉलोनी निवासी विशाल भारद्वाज ने बताया कि वह एक छात्र है। 6 दिंसबर को उसके पास एक फोन आया। जिसमें उसने उसके परिवार के बारे में सभी जानकारी दी। उसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि वह उनके पास कुछ पैसे भेजेगा, जिसके लिए वह उसके पास लिंक भेज रहा है। उसने उसे लिंक भेज दिया।
जब उसने लिंक खोली तो उसके कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 40 हजार रुपये व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 8 हजार रुपये निकल गए। इस मामले में उसने दोनों बैंक अधिकारियों की इसकी जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि उसने शिकायत 6 दिसंबर को ही कर दी थी, लेकिन पुलिस ने जांच में समय लगाया है।
इसी प्रकार गांव मच्छगर के अनीश कुमार ने बताया कि उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक बल्लभगढ में है। 24 दिसंबर को उसके मोबाइल पर नौकरी देने के लिए एक फोन आया। जिसने उससे एक ऐप डाउन लोड कराई। जिसका नाम क्विक स्पोर्ट था। उन्होंने उससे उसके खाते व एटीएम कॉर्ड की डिटेल पूछ ली। जिसके बाद उसके खाते से चार बार में 21 हजार 400 रुपये कट गए। अब उस नंबर पर बात भी नहीं हो रही है और वह ऐप भी फर्जी लग रही है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।