बल्लभगढ़। फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण सिटी बस सेवा ( शुभगमन) में टिकट मांगने को लेकर दो जगह पर बस चालकों को पीटा गया। इसके विरोध में सिटी बस के चालकों और परिचालकों ने बदरपुर बॉर्डर और बल्लभगढ़ से मंझावली की ओर जाने वाले रूट पर बसों का संचालन बंद कर दिया। बदरपुर बॉर्डर से मंझावली जाने वाली बस जसाना से वापस हो गई। इसी प्रकार बल्लभगढ़ से मंझावली जाने वाली बस तिगांव से ही वापस हुई। इन दोनेां रूट पर 16 बसों का संचालन होता है। रूट बंद होने से करीब दर्जनभर से अधिक गांवों के लेागों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में तिगांव पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। सिटी बस के ड्राइवरों और कंडक्टरों ने फैसला लिया है कि जब तक इन दोनों रूट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं होगा तो बसें नहीं चलाई जाएगी।
फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण द्वारा बल्लभगढ़ से मंझावली और बदरपुर बॉर्डर से मंझावली के लिए रूट 16 बस का संचालन किया जा रहा है। बदपुर बॉर्डर से मंझावली रूट पर बस रूट नंबर- 913 और बल्लभगढ़ से मंझावली रूट पर 909 नंबर बस चलाई जा रही हैं। इस दोनों रूट पर रविवार को गांव जसाना और मंझावली में टिकट मांगने को लेकर बस के ड्राइवरों के साथ मारपीट की गई। इसके बाद इन दोनों रूट पर चलने वाली बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों में भारी रोष पैदा हो गया। इसके बाद सोमवार से इन दोनों रूट के ड्राइवरों और कंडक्टरेां ने तिगांव व मंझावली से बस वापस ले जाने का निर्णय लिया।
पुलिस में दी शिकायत
बस रूट नंबर-909 के ड्राइवर रामचंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव मंझावली के सोनू नामक युवक से जब टिकट लेने के लिए कहा गया तो उसने उसके साथ मारपीट की। इसी प्रकार एक अन्य ड्राइवर के साथ गांव जसाना में भी टिकट लेने को लेकर एक सवारी ने मारपीट की। इन दोनों जगह पर हुई घटना को लेकर बसों के ड्राइवरों व कंडक्टरों में रोष पैदा हो गया। इस मामले में तिगांव पुलिस को लिखित शिकायत दे गई है। तिगांव थाना प्रभारी कुलदीप का कहना है कि ड्राइवरों के साथ हुई मारपीट की शिकायत मिल चुकी है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में यूनियन के नेताओं से भी बातचीत चल रही है।