फरीदाबाद। साइबर ठगों ने बल्लभगढ़ की आदर्श नगर में रहने वाले एक व्यक्ति से इंश्योरेंस पॉलिसी की किस्त जमा कराए जाने के नाम पर करीब साढ़े आठ लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। ठगों ने विश्वास जमाने के लिए पहले पीड़ित को व्हाट्सएप पर डीडी बनाकर दिखाया, इसके बाद उसे 15 लाख रुपये का चेक भेज दिया। जब उस चेक को पीड़ित ने अपने बैंक खाते में जमा कराया तो पता चला कि हस्ताक्षर नहीं मिल रह हैं। पीड़ित ने इस ठगी की शिकायत साइबर सेल थाना पुलिस को दी है।
पीड़ित मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने जनवरी 2018 में पॉलिसी ली थी। उसी वर्ष दिसंबर में अनजान व्यक्ति फोन कर कहा कि एजेंट ने पीड़ित उनके साथ जालसाजी की है और इस पॉलिसी से काफी नुकसान होग। आरोपी ने पॉलिसी बंद कराने का कहा। उसने यह भी कहा कि पहले तीन साल की किस्त जमा कराए, इसके बाद बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसके बाद ठगों ने उससे अलग-अलग बैंक खातों में रुपये जमा करा लिए। पॉलिसी बंद होने के बाद ठगों ने उन्हें 15 लाख रुपये का एक चेक कोरियर के द्वारा उसके घर पर भिजवाया। पीड़ित ने उसे बैंक में लगाया तो हस्ताक्षरों का मिलान न होने के कारण वह पास नहीं हुआ। ऐसा करके ठगों ने उसके साथ 8 लाख 49 हजार 573 रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।