बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज में सोमवार को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सहयोग से पांच दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा और ग्रह परिचर्या प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू हुआ। शिविर में कॉलेज की युवा रेडक्रॉस की तीन इकाइयों के 50 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।
मुख्य प्रशिक्षक दर्शन भाटिया ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवा रेडक्रॉस के सभी स्वयंसेवकों को विशेष परिस्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा सहायता और ग्रह उपचार की जानकारी देना है। पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर में युवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
युवा रेडक्रॉस संयोजक डॉ. जयपाल सिंह ने शिविर का संचालन करते हुए रेडक्रॉस के गठन, उद्देश्य और युवा रेडक्रॉस द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि यह शिविर 24 दिसंबर, 2021 तक चलेगा। जिसमें सफल स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे ।इस अवसर पर युवा रेडक्रॉस ईकाई के काउंसलर सुभाष कैलोरिया और लवकेश भी उपस्थित थे।