बल्लभगढ़। चावला कॉलोनी स्थित गुरुग्राम कैनाल के पास एक कंपनी में काम करने वाले पांच बच्चों को चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम ने मुक्त कराकर उनके परिजनेां के सुपुर्द किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में सोमवार को कंपनी के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है।
चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम ने सूचना के आधार पर चावला कॉलोनी के ईएसआई बलवीर व उनकी टीम के साथ मिलकर गुरुग्राम कैनाल के पास एसएस ट्रेडर्स नामक एक कंपनी में छापा मारा। चाइल्ड हैल्प लाइन टीम में सदस्य रविन्द्र व जिला कोर्डिनेटर सुनीता देवी थे। कंपनी में पांच बच्चे काम कर रहे थे। टीम ने बच्चों की काऊंसलिंग की। टीम ने इन पांचों बच्चों को मुक्त कराकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जबकि पुलिस ने कंपनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Advertisement