बल्लभगढ़: दुकानदार को बातों में उलझा मोबाइल चोरी

बल्लभगढ़। किराना स्टोर पर एक अनजान व्यक्ति सामान खरीदने को लेकर गुमराह कर दुकानदार का मोबाइल चोरी करके ले गया। सीसीटीवी फुटेज में इस चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राठौर चौक ऊंचा गांव निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह डीलर चौक बल्लभगढ़ सेक्टर 62-64 चौक पर किराना स्टोर की दुकान चलाता है। 29 जनवरी को उसकी दुकान पर एक अनजान व्यक्ति ग्राहक बनकर आया। आकर कुछ सामान मांगने लगा जो बार-बार उसका ध्यान भटकाता रहा।

Advertisement

हाथ से इशारा करने वह कभी कुछ मांगने लगा तो कभी कुछ। उनकी पीठ फिरते ही उसने दुकान के काउंटर पर रखा मोबाइल फोन उठाकर ले गया। कुछ देर तक समझते रहे कि कहीं इधर-उधर रखा होगा। जब हमने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि उनका फोन चोरी किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *