बल्लभगढ़। पशुपालन विभाग में कार्यरत वीएलडीए कर्मचारियों की यूनियन डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन ने भी आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। यूनियन ने विभाग के महानिदेशक व पशुपालन मंत्री के निवास पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है। यह निर्णय एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की रोहतक में हुई मीटिंग में लिया गया।
इस बारे में एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. राजबेल देशवाल व केंद्रीय कमेटी सदस्य डॉ. हुकम सिंह लांबा ने बताया कि पशुपालन विभाग के वीलडीए कर्मचारी पशुपालन विभाग व हरियाणा सरकार द्वारा यूनियन की मांगों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाए जाने से बेहद आक्रोश में है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है सभी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर अपना कार्य करेंगे और विरोध दर्ज करवाएंगे व सभी वीएलडीए कर्मचारी 12 दिसंबर रविवार को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के हल्ला बोल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद 14 दिसंबर को महानिदेशक पंचकूला के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
यदि उसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 25 दिसंबर को पशुपालन मंत्री के निवास का घेराव किया जाएगा। इसके लिए सभी कर्मचारियों से जनसंपर्क किया जा रहा है तथा सभी कर्मचारी जिला वार काले बिल्ले लगाकर अपना कार्य कर रहे हैं।