बल्लभगढ़। कोरोना का प्रकोप बढ़ते ही हरियाणा रोडवेज प्रशासन ने सरकार के आदेशों की पालना करते हुए बस में यात्रा करने पर सख्ती कर दी है। अब बस में केवल उन्हीं यात्रियों को टिकट मिलेगी, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए हुए हैं। जो यात्री वैक्सीन की रिपोर्ट नहीं दिखा पा रहे हैं, उन्हें बस में चढ़ने नहीं दिया जा रहा है। इतना हीं नहीं बस स्टैंड तक में नहीं घुसने दिया जा रहा है।
सार्वजनिक जगहों पर दूसरी डोज लगवाए बिना पाबंदी के आदेशों को रोडवेज प्रशासन ने पूरी तरह से पालना शुरू कर दी है। बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर ही बस स्टैंड में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति से वैक्सीन लगवाने की रिपोर्ट देखी जा रही है। यदि किसी के पास रिपोर्ट नहीं है तो उसे वापिस भेजा जा रहा है।
सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बस स्टैंड पर देखने को मिला कि बस स्टैंड के एसएस सुनील कुमार व अन्य कर्मचारी बेहद सख्ताई से कोड लैस माइक लेकर मास्क लगाने की उदघोषणा कर रहे थे और वह सभी बस में सवार होने वाले यात्रियों से वैक्सीन की रिपोर्ट जांच कर रहे थे। इस दौरान बस स्टैंड पर भी जिन यात्रियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी, उन्हें भी वैक्सीन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
इस दौरान एसएस सुनील कुमार ने बताया कि सुबह से लेकर करीब 10 बजे तक करीब 50 ऐसे यात्रियों को वापस भेजा जा चुका है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवा रखी थी। इधर, आगरा की ओर जाने वाली बस में भी कंडक्टर प्रत्येक यात्री से भी यहीं जांच रहा था कि उन्होंने दूसरी डोज लगवाई या नहीं। इसके अलावा बस स्टैंड पर जगह-जगह पोस्टर के माध्यम से यात्रियों को यहीं बताया जा रहा था कि दोनों डोज लगने के बाद ही बस में सफर करें और मास्क जरूर पहने।