बल्लभगढ़। फरीदाबाद के सेक्टर-23 में एक युवक को जमीन विवाद के चलते फतेहपुर तगा के कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। इसके पीछे जमीन की बाउंड्री तोड़ने का आरोप लगाया है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए धौज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेक्टर-23 के निवासी शशांक अग्रवाल ने बताया कि वह अपने पिता का पुश्तैनी प्रॉपर्टी का व्यवसाय संभालते हैं। उनकी कुछ जमीन गांव मादलपुर में है, जिसमें से एक प्लॉट पर बाउंड्री की हुई है। इस प्लॉट पर 10 जनवरी की शाम को कुछ लोग जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और बाउंड्री को तोड़ दिया।
जिसकी सूचना पड़ोसियों ने शशांक अग्रवाल को दी तो उनमें से एक महिला गीता व उसके साथ आए राहुल वगैरह ने जान से मारने की धमकी दी।
आरोपियों ने कहा कि आज तो तेरी बाउंड्री तोड़ी है, भविष्य में तुझे जान से भी मार देंगे। सूचना पर जब थाना धौज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पुलिस को भी यही पता चला कि हमलावर लोग शशांक अग्रवाल की जगह पर बदनीयती से कब्जा करना चाहते थे। कब्जा करने की नीयत से ही उन्होंने तोडफ़ोड़ भी की।
पुलिस ने गीता, राहुल समेत अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना धौज प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही उन सभी वाहनों को भी कब्जे में लिया जाएगा, जिनका उपयोग इस अपराध में हुआ है।