बल्लभगढ़: भ्रूण जांच मामले में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी

बल्लभगढ़। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को मोहना रोड बल्लभगढ़ स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान भ्रूण जांच के आरोप में एक चिकित्सक व दलाल से पूछताछ की जा रही है। इस मौके पर नायब तहसीलदार जसवंत सिंह बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद थे।

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि मोहना रोड स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर में भ्रूण की जांच की जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय गुप्ता ने डा. हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम में डा.अजय और डा.श्वेता शामिल थी। छापेमारी से पूर्व गर्भवती को भ्रूण जांच के लिए तैयार किया।

Advertisement

इसके बाद महिला ने जयदेव नाम के व्यक्ति से संपर्क किया और 60 हजार रुपये में भ्रूण जांच की डील तय हुई थी। 30 हजार रुपये एडवांस में आनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे और 30 हजार रुपये जांच के बाद देने थे। महिला ने रविवार दोपहर को जयदेव से मुलाकात की और वह उसे अग्रवाल अल्ट्रासाउंड सेंटर ले गया। यहां से एक अन्य व्यक्ति उसे एक डायग्नोस्टिक सेंटर ले गया। जहां जांच के बाद वह व्यक्ति महिला को वापस अग्रवाल अल्ट्रसाउंड सेंटर छोड़ गया और यहां पर जयदेव ने महिला ने शेष 30 हजार रुपये की मांग की।

इस दौरान महिला ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को इशारा कर दिया गया। डा. हरजिंदर सिंह ने बताया कि विभागीय कार्रवाई के बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल छापेमारी चल रही है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई चल रही थी। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।

Advertisement

 

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *