बल्लभगढ़। सदर थाना क्षेत्र में गांव मच्छगर आईएमटी के पास सोमवार रात दो बाइक पर सवार 4 नकाबपोश लुटेरों ने एक बैंक कर्मचारी की बाइक रोककर उसके साथ मारपीट की। लुटेरे उससे 16 हजार 200 रुपये सहित जरूरी कागजात भी लूट कर ले गए। आरोप है कि लूटेरों ने कर्मचारी के सिर पर किसी तेजधार हथियार से भी वार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गांव मोहना निवासी उज्जवल ने बताया कि वह आईडीबीआई बैंक में नौकरी करता है। रोजाना कि तरह सोमवार की शाम करीब 7 बजकर 10 मिनट पर वह बैंक से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए चला था। जब वह समय करीब 8 बजकर 10 मिनट पर रात को मच्छगर आईएमटी के करीब पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल को 3-4 अज्ञात व्यक्तियों ने रोक लिया और उसके साथ मारपीट की उसकी जेब में रखे 16 हजार 200 रुपये उसका ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड, व उसका बैंक का आईकॉर्ड उससे लूट लिया और मौके से भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि लूटेरेां ने उसके सिर पर भी तेजधार हथियार से वार किया है। जिस कारण उसके सिर पर चोट लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।