बल्लभगढ़। सेक्टर-3 में पुलिस चौकी के पास से लेकर राजा नाहर सिंह पैलेस को जोड़ने वाली करीब 700 मीटर की सड़क पिछले एक साल से टूटी पड़ी है, जिस कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि निगम के कार्यकारी अभियंता लोगो इस परेशानी से पूरी तरह अनभिज्ञ है।
वार्ड संख्या-35 में अग्रवाल पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 के सामने से जाने वाली सड़क एक साल से टूटी पड़ी है। इस सड़क को सीवर लाइन बिछाने के लिए करीब एक साल पहले तोड़ा गया था। जहां पाइप डाले गए उस सड़क को तोड दिया गया और आधी सड़क बनी हुई है। लेकिन टूटी सड़क से लोगो को आवाजाही में बेहद परेशानी होती है।
अग्रवाल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को स्कूल आवाजाही मे परेशानी होती है। इसके अलावा सेक्टर-3 के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को इस टूटी सड़क के चलते बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस टूटी सड़क के कारण सेक्टरवासी बेहद परेशान है। उनका कहना है कि रात के समय तो आवाजाही में बेहद परेशानी होती है। लोगेां का आरोप है कि अनेको बार वार्ड के पार्षद से शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।