बल्लभगढ़: गौशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के शुभ अवसर पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा जी के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने वेदव्यास श्री सीताराम जी महाराज जी से आशीर्वाद लिया और इस अवसर पर कहा कि गौमाता की सेवा करना बहुत ही बड़ा पुण्य का काम है। इस मौके पर पूर्व पार्षद दयाचंद यादव ने ट्रैक्टर ट्रॉली गौशाला में दान की। उन्होंने दयाचंद यादव और रूपेश यादव को बधाई दी । इसके अलावा गोशाला के प्रधान रूपेश यादव के पिता श्री राव रामेश्वर सिंह ने गोशाला को 1 लाख रुपए की राशि गो सेवा में दान की। इस मौके पर गोशाला के प्रधान श्री रूपेश यादव,पारस जैन,महंत सीता रामदास ,राव रामेश्वर सिंह ,ठाकुर नारायण सिंह, योगेश शर्मा , श्रीनाथ अग्रवाल , अशोक शर्मा सहित गौभक्त मौजूद रहे।
Advertisement