बल्लभगढ़: रजाई-कंबल के दामों में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी

बल्लभगढ़। सर्दी से बेचने के लिए लोगों को इस बार रजाई और कंबल खरीदने के लिए पिछले साल के मुकाबले करीब 20 फीसदी से अधिक रुपये खर्च करने होंगे। इतना ही नहीं रूई से तैयार होने वाली रजाई व गद्दे भी काफी महंगे हो गए हैं। जो डबल बेड का कंबल पहले 1600 रुपये का आता था, वह अब दो हजार रुपये में मिलेगा।

ठिठुरती ठंड से बचने के लिए गर्म रजाई, कंबल व गद्दे इस बार काफी महंगे हो चुके हैं। जो रूई पिछले साल 120 रुपये किलो बेची जा रही थी, वहीं रूई इस साल 160 रुपये तक पहुंच चुकी है। इसी प्रकार सिंथेटिक रूई भी 90 रुपये किलो से 130 रुपये किलो पहुंच चुकी है। इस प्रकार ग्रे फाइबर भी 30 रुपये से 50 रुपये किलो पहुंच चुकी है।

Advertisement

जो रजाई पिछले साल पिछले साल 450 रुपये में बेची गई, वहीं रजाई इस बार 600 रुपये में बेची जाएगी। इतना ही नहीं जो लिहाफ पहले 130 रुपये का आता था, वहीं लिहाफ 180 रुपये का हो गया है। इसके अलावा जयपुरी रजाई का चलन करीब-करीब खत्म हो गया है। पिछले सालों से फाइबर की रजाई बेची जा रही है। जिनकी पिछले साल डबल बेड की रजाई 1600 रुपये में थे, वहीं रजाई 2000 रुपये की हो गई है।

सिंगल बेड की जो रजाई पिछले साल 950 रुपये की थी, वहीं रजाई 1200 रुपये की बेची जा रही है। जो तकिया पिछले साल 250 रुपये का था, वहीं तकिया आज 350 रुपये तक पहुंच चुका है। इसके अलावा डबल बेड शीट जो पहले 500 रुपये तक की आ जाती थी,वहीं बेड शीट 750 रुपये तक पहुंच चुकी की है। सिंगल बेड शीट जो पहले 300 रुपये की आती थी, वहीं बेड शीट 450 रुपये तक पहुंच चुकी है। बहराल, रजाई, गद्दे और कंबल सहित बेड शीट के महंगे होने से दिवाली पर लोगों को खरीददारी काफी मुश्किल होगी।

Advertisement

जगदीश कॉलोनी निवासी प्रदीप सैनी का कहना है कि रजाई महंगी हो गई है, सर्दी में इस बार काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गद्दे भी खरीदने का विचार बनाया था, लेकिन मंहगाई ने कमर तोड़ दी है।

भीकम कॉलोनी निवासी राकेश कुमार का कहना है कि रुई का गद्दा तक खरीदना महंगा हो गया है। जो गद्दा पहले 450 रुपये का उसके दाम बढ़कर 600 रुपये तक हो गए हैं। भीमसेन कॉलोनी निवासी राजू मौर्य का कहना है कि सर्दी अभी आई नहीं है। रजाई व गद्दे बनवाना मुश्किल हो रहा है। सभी महंगे होने से काफी परेशानी हो रही है। खाट व पलंग के रेट तो पहले ही बढ़ चुके हैं।

Advertisement

रूई, कपास वाले हो या फिर सिंथेटिक वाले गद्दे सभी के दाम 20 प्रतिशत तक बढ़े है। फाइबर की रजाई में 400 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है।

 

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *