बल्लभगढ़। कर्फ्यू की अवहेलना करने पर सेक्टर-8 थाना पुलिस ने कार में सवार पांच लोगों को काबू कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर-8 के एएसआई विकास ने बताया कि वह अपने सहयोगी साथी इएसआई अजीत सिंह,एएसआई संजय कुमार, हवलदार योगेश कुमार व अन्य साथियों के साथ नाइट डोमीनेशन ड्यूटी नाका सैक्टर 10/11 डिवाइडिंग रोड फरीदाबाद पर मौजूद था।
सुबह के करीब 1.34 बजे पर एक मारूति जिसमे 4-5 आदमी बैठे हुए थे। जिनको रूकने का इशारा किया गया परन्तु उपरोक्त गाडी के ड्राईवर ने गाडी ना रोककर गाडी की स्पीड बढ ली और गाड़ी को सेक्टर 12 की तरफ भागा ले गया। जिसके बारे मे कन्ट्रोल रूम मे वीटी की गई तथा उन्होंने उस गाड़ी का पीछा किया।
गाडी को धर्मा ढाबा सेक्टर-12 फरीदाबाद के पास पकड लिया गया। गाडी को चैक किया गया।जिसमें कुल पांच लोग सवार थे। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मानव रावत निवासी गांव मनकपुर,नकुल निवासी इन्द्रा नगर फरीदाबाद, तुषार निवासी इन्द्रानगर फरीदाबाद, विकाश पांचाल निवासी इन्द्रा नगर फरीदाबाद व पाचवें ने अपना नाम रितिक चौहान निवासी इन्द्रा नगर फरीदाबाद बतलाया। आरोप है कि उन्होंने कोविड महामारी के दौरान सरकार द्वारा लागू किये गए लॉकडाउन की अवहेलना की।