बल्लभगढ़। सेक्टर-8 स्थित रियल स्टेट के एक कार्यालय में कार्यरत 23 साल के युवक ने बुधवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव पंखे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि पारिवारिक और मानसिक कारणों के चलते युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
युवक की पहचान सेक्टर-8 निवासी सुनील के रूप में हुई। वह इस दफ्तर में पिछले आठ साल से बतौर चपरासी की नौकरी करता था। बुधवार रात वह परिजनों से भाई के घर जाने की बात कहकर निकला था। गुरुवार सुबह जब कार्यालय में काम करने वाले अन्य लोग पहुंचे तो उन्होंने सुनील का शव पंखे से लटका पाया। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।
Advertisement
सेक्टर-11 पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप मोर ने बताया कि सुनील ने पारिवारिक व मानसिक परेशानी के चलते फंदा लगाकर अपनी जान दी है।
Advertisement