कैफे के टॉयलेट में कूड़ेदान में मोबाइल छुपाकर बनाता था वीडियो

camera

जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो कई तरह की चीजों का ध्यान उस वक्त हमें रखना पड़ता है। इस मामले में सेफ्टी सबसे पहले नंबर पर आती है। बाहर जाने के दौरान कुछ लोग होटल में रुकना पसंद करते हैं। ऐसा करना कई बार उन्हें भारी भी पड़ जाता है। आजकल टेक्नोलॉजी ने इतना विकास कर लिया है, कहीं पर भी सेफ्टी अब बची नहीं है। इसी संदर्भ में एक गंभीर मामला हाल ही में सामने आया था। बेंगलुरु के एक फेमस कॉफी आउटलेट में एक महिला ने कैफे के टॉयलेट का इस्तेमाल किया तो उसे कूड़ेदान के अंदर एक मोबाइल रखा हुआ मिला था, जोकि दो घंटे से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिर कैसे पता किया जाए कि कहां पर रिकॉर्डिंग के लिए कैमरों को छुपा रखा है। आइए एक-एक करके हम आपको ये चीजें बताते हैं।

  1. फ्लैशलाइट का उपयोग है बेस्ट- आप कमरे के चारों तरफ टॉर्च को जलाएं। अंधेरा करके यदि आप कोनों या फिर ऐसी जगहों पर जहां कैमरे छिपे हो सकते हैं, वहां पर देखते हैं तो आपको अलग तरह से चमकते हुए कैमरे के लेंस नजर आ जाएंगे।
  2. फोन में डाउनलोड करें ऐप्स- आज कल स्मार्टफोन के अंदर ऐसे ऐप्स डाउनलोड किए जा सकते हैं। जोकि छुपाए हुए कैमरों का पता लगाने का काम आसानी से कर सकते हैं।
  3. तार या फिर केबल- आप किसी भी जगह रुकने से पहले संदिग्ध तार या फिर केबल के लिए कमरे की अच्छे से जांच कर लें। ध्यान रखें कि कोई ऐसा तार तो नहीं जो आपको किसी के साथ कनेक्टेड न दिख रहा हो और वह कमरे में लगे कैमरे को पावर सप्लाई देने के लिए हो।
  4. वाईफाई का सहीं इस्तेमाल- होटल में पब्लिक वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट होने से बचे। इसकी पहचान करने के लिए आप वाई-फाई नेटवर्क स्कैनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *