बातों में उलझाकर महिलाओं से उतरवा रहे जेवर, फरीदाबाद ठगी के इस गैंग से हो जाइए सावधान!

फरीदाबाद। शहर में अलग-अलग ठगों के गिरोह दो महिलाओं को अपनी बातों में उलझा कर उनके सोने के आभूषण ठगकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामलों की जांच शुरू कर दी है। टाउन नंबर-तीन निवासी द्रोपदी देवी अपने किसी काम से घर से बाहर निकली थीं। जब वह गुरुद्वारे के पास पहुंची तो एक युवक ने उन्हें पता पूछने के बहाने रोक लिया ।

इसी दौरान वहां पर युवक की परिचित महिला वहां आ गई। युवक की परिचित महिला ने पीड़ित महिला को उसके परिवार पर संकट मंडराने का दावा कर उसे डरा दिया। फिर दोनों ने मिलकर महिला से संकट टालने के नाम पर उसके सोने के कंगन उतरवा लिए । इसके बाद उन्होंने पीड़ित महिला को उनके कंगन पोटली में बांधकर दे दिए। जब महिला घर पर वापस पहुंची तो उसने सोने की जगह लोहे के कंगन रखे हुए थे।

Advertisement

टाउन नंबर तीन पुलिस चौकी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर, पर्वतीय कॉलोनी निवासी सिमरन को कागज नोटों की गड्डी को असली बता लालच में फंसाकर उनसे उनके सोने की बाली और अंगूठी ठग ली। सारन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक ठगों का कुछ पता नहीं चल सका है । टाउन नंबर- तीन की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *