फरीदाबाद : सेक्टर 6 स्थित स्टील कंपनी में बॉयलटर फटने से लगी आग की वजह से हुई एक कर्मचारी की मृत्यु के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में मृतक साहेब मिया की पत्नी ने बताया कि वह फरीदाबाद के सेक्टर 6 में स्थित भूपेंद्रा स्टील कंपनी में वर्कर के तौर पर कार्यरत थे। साहेब ने मृत्यु से पहले अपनी पत्नी को बताया था कि उसकी कंपनी के अधिकारियों द्वारा उससे बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य करवाया जाता था। कल साहेब की पत्नी को उसकी कंपनी से सूचना प्राप्त हुई कि कंपनी में सिलेंडर फटने की वजह से उसके पति व चार अन्य वर्कर घायल हो गए हैं, जिन्हें सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज के दौरान कर्मचारी साहेब की मृत्यु हो गई। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 8 में कंपनी के खिलाफ आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करने के कारण हुई लापरवाही की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।