सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुआ बीजेपी का जिला मुख्यालय
फरीदाबाद में कांग्रेस के रस्ते पर चल पड़ी है बीजेपी
फरीदाबाद : पार्टियां संगठनों की सीढिय़ां बना कर सत्ता में आती हैं और फिर सत्ता में लगातार बनी रहती हैं तो संगठन सिकुडऩे लगते हैं। उनकी ताकत क्षीण हो जाती है। सत्ता में बैठे ताकतवर नेता अपने तरीके से संगठन को हांकते हैं और फिर धीरे धीरे संगठन सिर्फ नाम के रह जाते हैं ।
यह वाकिया एकबार फिर शनिवार को देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय की आधार शिला रखी गई। इस समारोह का जो पत्थर चंडीगढ़ से बनकर आया उसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से भी पहले मुख्यमंत्री का नाम था। चलो यहां तक तो ठीक था पार्टी के जिला अध्यक्ष का नाम तो विधायकों से भी नीचे कोने में डालकर खाना पूर्ति कर दी गई। कांग्रेस की आज जो पूरे देश में हालत है वह सिर्फ इसलिए है क्योंकि कांग्रेस इतने सालों सत्ता में रही तो वहां संगठन को लगातार हाशिए पर ढकेला जाता रहा।
इसीलिए आज जब कांग्रेस की बात होती है तो नेता हर ओर दिखते हैं लेकिन कार्यकत्र्ता नदारद है क्योंकि लोग सिर्फ नेता से ज़ुड़ते रहे विचार से जुडऩे वाले लोग अलोप हो गए। पिछले सात सालों से सत्ता में रहकर बीजेपी का भी फरीदाबाद में कांग्रेसीकरण ही हो रहा है। यहां भी पार्टी के पदाधिकारियों की हैसियत सिर्फ सजावटी मुखौटों की रह गई है।
इस अवसर पर केंद्रिय राज्यमंत्री Ch. Krishan Pal Gurjar, संगठन मंत्री Ravindra Raju , कैबिनेट मंत्री PT Moolchand Sharma Mla , विधायक फ़रीदाबाद Narender Gupta , विधायक बड़खल Seema Trikha , तिगांव Mla Rajesh Nagar , Sundeep Joshi , Ajay Gaur , महापौर Suman Bala , Mool Chand Mittal , R.n. Singh Bjp ज़िला पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
शहर के पॉश इलाके सेक्टर-15 में पार्टी का जिला मुख्यालय बनाया जाएगा। यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर दिखाई दी लोगों ने तरह तरह के कमेेंट करने शुरू कर दिए। लोगों ने शहर की र्दुदशा का जिक्र करना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि यह प्रोजेक्ट तय समय से भी पहले पूरा होगा। इसके लिए पैसे की कोई कमी आड़े नहीं आएगी। साथ ही लोगों ने स्कूल और अस्पताल न बनावाने के लिए भी बीजेपी को खूब खरी खोटी सुनाई।
https://www.facebook.com/voiceoffaridabad.vof/posts/2008742305941398