फ़रीदाबाद भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल के साथ भाजयूमो अध्यक्ष पंकज सिंग़ला ने भानुप्रिया पराशर को उनके निवास पर जाकर हरियाणा पुलिस में उप निरीक्षक चयनित होने पर बधाई दी और अभिवादन किया।
भाजयूमो ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि ये बिना खर्ची , बिना पर्ची की भाजपा सरकार में ही सम्भव है ।इस उपलक्ष्य पर उनके साथ शोभित अरोरा , मंडल अध्यक्ष राजन शर्मा , चाहत मिगलानी , यतिन पराशर , नरेश गोयल व तपन पराशर आदि भी उपस्थित रहे ।
Advertisement
आपको बता दे ओल्ड फरीदाबाद स्थित बाढ़ मोहल्ला के स्वर्गीय मोहन पाराशर की बेटी भानु पाराशर का हरियाणा पुलिस में तीसरे रैंक से सब इंस्पेक्टर के लिए सिलेक्शन हुआ है। उनका सिलेक्शन होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
Advertisement
Advertisement