फरीदाबाद । माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में (सेवा और समर्पण अभियान 17 सितम्बर से 7 अक्टुबर) के अंतर्गत भगत सिंह कॉलोनी, बल्लभगढ़ में भाजयुमो जिला सचिव कार्तिक वशिष्ठ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य टिपरचन्द शर्मा, जिला अध्यक्ष भाजयुमो पंकज सिंगला, जिला महामंत्री भाजयुमो सचिन ठाकुर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज, मनीष सिंह सहित जिला पदाधिकारी एवं मंडल के कार्यकत्र्ता उपस्तिथ रहे। इसी क्रम में दूसरा रक्तदान शिविर पृथला विधानसभा के छांयसा मण्डल स्थित गाँव नारियला में जिला उपाध्यक्ष योगेश तेवतिया और सह संयोजक मनुदत्त शर्मा द्वारा आयोजित किया गया। भाजयुमो इससे पहले भी सेवा और समर्पण अभियान के तहत दो शिविर आयोजित कर चुके हैं। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने नरियाला में आयोजित शिविर में स्वयं रक्तदान किया। इस मौके पर प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री सोहनपाल सिंह भी उपस्तिथ रहे। शिविर में रक्तदान करने आए लोगों का हौसला बढ़ाते हुए जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपना समस्त जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है, उसी के तहत उनके जन्मदिवस को पूरे देश में सेवा एवं समर्पण के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान में न केवल भाजपा के पदाधिकारी, सदस्य एवं आम जनमानस बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं और रक्तदान कर उनको जन्मदिवस के उपहार के रूप में अपना प्यार दे रहे हैं। आज पूरा देश मोदी जी के कार्यों एवं उनके निर्णयों से प्रभावित है। एक नये भारत का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है। किसान मोर्चा के महामंत्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, तो ऐसे में रक्तदान शिविरों का आयोजन करना बहुत बड़ा कार्य है और भाजपा युवा मोर्चा ने इसमें अपनी अहम भागीदारी निभाई है। रक्तदान शिविरों की अध्यक्षता कर रहे पंकज सिंगला ने अपने युवा साथियों की जमकर तारीफ की और कहा कि युवा देश की बड़ी ताकत है और इस ताकत का प्रयोग युवा अगर सही दिशा में करे, तो निश्चित रूप से भारत राष्ट्र विश्व की महान शक्तियों में ऊंचे पायदान पर खड़ा होगा। भाजयुमो के सभी पदाधिकारी बड़े उत्साह से रक्तदान शिविरों में अपनी जिम्मेदारी एवं भागीदारी निभा रहे हैं। आज दो रक्तदान शिविरों का आयोजन भाजयुमो द्वारा किया गया। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दो शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। हमें उम्मीद है कि लोग बढ़-चढक़र आगे आकर रक्तदान करेंगे, जोकि कोरोना जैसी महामारी में थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों की मदद के लिए कारगर साबित होगा।