फरीदाबाद। गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। बुधवार को जीआरपी थाना पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ जांच की। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने विस्फोटक पदार्थों का पता लगाने वाले उपकरणों के अलावा खोजी कुत्ते की मदद से स्टेशन परिसर की सुरक्षा जांच की।
बुधवार दोपहर को प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर यात्री बैठे हुए थे। तभी वहां जीआरपी थाना पुलिस जिला पुलिस के बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंच गई। पुलिस ने खोजी कुत्ते के अलावा विस्फोटक पदार्थों का पता लगाने वाले सुरक्षा उपकरणों से भी रेलवे स्टेशन की जांच की। यहां यात्रियों के सामान की भी जांच की गई।
प्लेटफॉर्म के अलावा फुटओवर ब्रिज और स्टेशन परिसर की भी जांच की गई। इस दौरान कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। जीआरपी थाना एसएचओ सूरतपाल ने बताया कि हाल ही में बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा जांच की गई थी। 26 जनवरी तक पुलिस का यह जांच अभियान चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान बीते 12 दिनों में रेलवे स्टेशन से गांजा, अवैध शराब और लावारिस अवस्था में मिले दो थैलों से दो चाकू बरामद किए जा चुके हैं।