फरीदाबाद। मुस्ताक हत्याकांड के मामले में डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार दोनों आरोपी संदीप व अजीत को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने दस के रिमांड की मांग की थी। बता दे कि मुस्ताक की नीलम-बाटा रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
रिमांड के दौरान क्राइम ब्रांच आरोपियों से उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाएगी। क्राइम ब्रांच का कहना है कि आरोपियों की मुस्ताक के साथ पुरानी रंजिश थी। इसके चलते उन्होंने शूटरों को सुपारी देकर मुस्ताक की हत्या कराई। वारदात के बाद दोनों आरोपी गांव गुलावद में खेतों में छिपे हुए थे। क्राइम ब्रांच दोनों को वहां से दबोचकर लाईं हैं।
दोनों आरोपी मच्छी मार्केट सेक्टर-22 निवासी ड्रग्स तस्कर बिजेंद्र उर्फ लाला के भी करीबी रह चुके हैं। पिछले दिनों बीमारी से लाला की मौत हो गई थी। क्राइम ब्रांच डीएलएफ इस मामले में शूटरों की तलाश में जुटी हैऔर जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पहले उनके कश्मीर में छिपे होने की सूचना थी। एक टीम वहां रवाना हो गई,जबकि एक टीम जयपुर राजस्थान रवाना हुई है।