फरीदाबाद। प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले मंझावली गांव में यमुना नदी पर बन रहे पुल का निर्माण बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। चौटाला शुक्रवार को तिगांव स्थित शिव कॉलेज में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण में आ रही सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। इसका निर्माण पूरा होने से फरीदाबाद में नोएडा की दूरी कम हो जाएगी।
इस अवसर पर तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने कहा कि भाजपा जजपा की सरकार हरियाणा के निवासियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए और उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं| हम अपने प्रदेश के हर व्यक्ति तक विकास और सुशासन को पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं| उन्होंने कहा कि मंझावली पर बन रहे पल से न केवल फरीदाबाद ग्रेटर नॉएडा आपस में जुड़ेंगे बल्कि हमारे दोनों क्षेत्रों के संबंधों में भी मधुरता बढ़ेगी और व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी|
इससे पहले शिव कॉलेज में पहुंचने पर चेयरमैन विनोद नागर, प्रिंसिपल जयमाला यादव व उनके समस्त स्टाफ ने डिप्टी सीएम व विधायक राजेश नागर को बुके और शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर तिगांव गांव के लोगों ने डिप्टी सीएम के समक्ष गांव के आसपास लगने वाले जाम को लेकर भी लिखित शिकायत दी।
डिप्टी सीएम ने शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीसीपी जयवीर राठी को निर्देश दिया कि जाम की समस्या को दूर कराया जाए।इस अवसर पर जयकिशन वर्मा, विक्रम नागर सरपंच, बीरपाल जैलदार, पवन अग्रवाल, धर्म प्रकाश नागर, रणबीर नागर, बबलू, अनिल गुप्ता, राजेश वर्मा धरमवीर नागर, तेजपाल डागर, अरविंद भारद्वाज, उमेश भाटी, राजीव अग्रवाल अनिल बिंदल, विनीत गर्ग, सतीश बिंदल, धर्मचंद गोयल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।