बल्लभगढ़। जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट एंड विजिलेंस फरीदाबाद द्वारा गुरुवार को गांव गौछी में 10 एकड़ भूमि में विकसित की रही 3 अवैध कॉलोनियों में बनाए जा रहे काफी अवैध निर्माणों को धराशाही किया। यह कार्रवाई पुलिस व प्रशासन की मदद से की गई।
इंफार्समेंट की टीम ने कॉलोनियों में बनने वाले रोड नेटवर्क के अलावा एक डीलर ऑफिस 5 निर्माणाधीन रिहायशी निर्माण 7 डीपीसी बाउंड्री वॉल में तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई।
तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार राजेंद्र शर्मा बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, संजय कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज अन्य पुलिस बल के साथ मौजूद थे। इस दौरान जेई सुभाष शर्मा, ओम प्रकाश, अजहरुद्दी व अमित मौजूद रहे।
तोड़फोड़ की इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार राजेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जाएगी ताकि अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे ना हो सके और समय रहते पनप रही अवैध कालोनियों में बने निर्माणों को तोड़ा जा सके।