सरकारी नौकरी पाने का सपना हमारे देश में आधे से ज्यादा युवा देखते हैं। अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। कभी-कभी सरकारी नौकरी कर रहे उम्मीदवारों को ये पता नहीं चल पाता है कि आखिर किस जगह पर कौन सी सरकारी नौकरी निकली है। ऐसे में हम उनकी ये परेशानी दूर कर देते हैं। हम लेकर आए हैं सरकारी नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक गोल्डन चांस।
ऑफ इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बठिंडा की ओऱ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उन्होंने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। कुल 118 पदों पर संस्थान ने वैकेंसी निकाली है। इस अभियान के अंतर्गत अलग-अलग पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों की उम्र सीमा 45 साल तय की गई है। रिजर्व्ड कैटेगिरी के लिए 5 साल की उम्र सीमा की छूट दी गई है। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी।
सीनियर रेजिडेंट से जुड़ी खास जानकारियां यहां
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको 1180 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि रिजर्व्ड कैटेगिरी के लिए 590 शुल्क तय किया गया है। जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ आप 28 अगस्त तक फॉर्म को रिक्रूटमेंट सेल, प्रशासनिक ब्लॉक, मंडी डबवाली रोड, एम्स, बठिंडा-151001, पंजाब के पते स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्टर्ड डाक के जरिए भेजना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8 अगस्त से इन पदों के लिए आवेदन शुरू हुए हैं। वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त रखी गई है। जिन उम्मीदवारों का इसमें चयन होगा उन्हें 67 हजार 700 प्रतिमाह के साथ + NPA+ अन्य भत्ते दिए जाएंगे।