गर्लफ्रेंड के साथ हुई बेइज्जती तो, घर के साथ प्लाट में घुसकर गाडी में लगा दी आग

फरीदाबाद : अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गाड़ी में बैठे युवक को घर के सामने से जाने के लिए कहना इतना भारी पड़ गया कि युवक ने गर्लफ्रेंड के सामने हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए टोकने वाले व्यक्ति की गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियो को काबू कर लिया है। जिसमें से एक के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज है।
हिमांशु वासी सेक्टर-31 फरीदाबाद ने 02 दिसम्बर को थाना सेक्टर-31 में शिकायत देकर बतलाया कि 1/2 दिसम्बर की रात को समय करीब 12.30 बजे 3/4 अज्ञात व्यक्ति उसके घर के शब्द के साथ लगते प्लांट के अंदर घूसे औऱ प्लाट में अंदर खडी हुई उसकी गाडी जिप्सी को उन लोगो ने आग लगाकर जला दिया। जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया।
इस सम्बंध में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल उषा ने प्रैस वार्ता के दौरान बतलाया कि थाना सेक्टर-31 प्रभारी सुरेन्द्र के नेतृत्व में टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए तनूज, दिपांशु और पंकज उर्फ मन्नू वासियान स्त्ररू नगर को काबू किया है। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वारदात से 2/3 दिन पहले आरोपी तनूज अपनी महिला मित्र के साथ गाडी में शिकायतकर्ता हिमांशु के घर के सामने खडा था जिसको हिमांशु ने घर के सामने खडे ना होने बारे और उसको धमका कर वहां से भेज दिया। अपनी महिला मित्र के सामने हुई बेज्जयती का बदला लेने के लिए तनूज ने अपने 2 साथी दिपांशु व पंकज के साथ मिलकर 1/2 दिसम्बर की रात को समय करीब 12.30 बजे शिकायतकर्ता के घर सेक्टर-31 के साथ लगते प्लॉट में घुसकर अंदर खडी जिप्सी में आग लगाकर भाग गए।
आरोपियो के द्वारा वारदात के समय बिना नम्बर की मोटरसाइकिल का उपयोग किया था। मामले की जांच ष्टष्टञ्जङ्क के माध्यम से की गई परंतु सुराग नही लगा। जिसपर पुलिस द्वारा पुन: शिकायतकर्ता से प्रत्येक पहलू पर पूछताछ की गई जिसमें पता चला की घटना के 2 दिन पहले उसके घर के सामने खडी एक गाडी के चालक से शिकायतकर्ता की कहासुनी हुई थी। जिसपर पुलिस द्वारा उस गाडी का नम्बर प्राप्त करके आरोपियों तक पहुंचकर मामले को सुलझाया है। अपराधिक रिकॉर्ड से पाया गया है कि आरोपी पंकज के विरुद्ध एक हत्या का मामला दर्ज है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *