फरीदाबाद। साइबर ठग गिरोह के दो ठगों ने खुद को बैंककर्मी बताकर एक व्यक्ति के मोबाइल फोन को हैंग कर क्रेडिट कार्ड के जरिए एक लाख 23 हजार 396 रुपए निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित क्रेडिट कार्ड धारक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, गढ़खेड़ा निवासी सुनील कुमार का क्रेडिट कार्ड एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) का है। 12 फरवरी को उनके पास एक व्यक्ति ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताकर फोन किया। उसने बताया कि यह कॉल कंफर्म करने के लिए की है कि आप इस क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं।
जैसे ही पीड़ित ने हामी भरी, कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि कुछ देर बाद बैंक से क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा को लेकर कॉल आएगी। कुछ देर बाद एक युवक ने खुद को बैंककर्मी बताकर उनके पास फोन किया। वह बैंक ग्राहक से उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगने लगा। इस पर उन्होंने कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया।
उस युवक से बात करते हुए उनका मोबाइल फोन हैंग हो गया। जब उन्होंने दोबारा से अपना मोबाइल फोन चालू किया तो पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से एक लाख 23 हजार 396 रुपये निकल गए हैं। उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत बैंक दी। पीड़ित से शिकायत मिलने का बाद साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का कुछ पता नहीं लगा सकी है।