फरीदाबाद : ईद के त्यौहार पर मोटरसाईकिल पर ऊंट का मांस भरकर बेचने वाले एक शख्स को थाना धौज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से 50 किलो मांस बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए वैटरनेरी सर्जन को भेज दिया गया है।
धौज थाना में तैनाज पी/एसआई सुमित ने सिपाही सुनील एवं चालक सिपाही देवेन्द्र को साथ लेकर मुखबिर खास की सूचना पर फतेहपुर तगा में नाकाबंदी कर टीकड़ी खेड़ा की तरफ से डीलक्स मोटरसाईकिल एचआर 51 बीसी 6745 पर मांस रखकर बेचने जा रहे सिंगार, मेवात निवासी मोहम्मद राजू को गिरफ्तार किया। राजू के पास 50 किलोग्राम मांस बरामद किया गया। जिसने पूछताछ पर बताया कि ईद के त्यौहार के चलते उसने एक ऊंट को टीकड़ी खेड़ा के जंगल में ले जाकर काटा था। जिसका कुछ मांस वह बेच चुका है और बाकि बचा हुआ मोटरसाईकिल पर लादकर फतेहपुर तगा बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने मांस के सैम्पल लेकर वैटरनरी सर्जन के पास भिजवा दिए हैं और राजू को प्रीवेंशन ऑफ क्रुएल्टी एक्ट के तहत गिर$फतार कर लिया है।